दिल्ली में भी दही-चूड़ा पॉलिटिक्स, राहुल गांधी ने रिठाला में पूर्वांचलियों के साथ मनाई मकर संक्रांति 

 

दिल्ली में भी दही-चूड़ा पॉलिटिक्स, राहुल गांधी ने रिठाला में पूर्वांचलियों के साथ मनाई मकर संक्रांति

 

देश में मकर संक्रांति का त्योहार धूम धाम के साथ मनाया गया , लेकिन दिल्ली से लेकर बिहार तक दही-चूड़ा के राजनीतिक रंग भी देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है- BJP और AAP की नजर पूर्वांचलियों के वोट पर है, वहीं इस रेस में कांग्रेस पार्टी भी पीछे नहीं करना चाहती. लिहाजा राहुल गांधी दिल्ली के रिठाला पहुंचे और दही-चूड़े का भी आनंद लिया. रिठाला में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. रिठाला में राहुल गांधी ने मकर संक्रांति समारोह में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. बच्चों और महिलाओं के साथ त्योहार मनाया. राहुल गांधी ने यहां पूर्वांचल के लोगों से उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत की. साथ ही दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए. इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में जनसभा को संबोधित किया था. यहां से उन्होंने BJP और AAP पर हमले कर चुनावी प्रचार का आगाज किया था▪️

Shares