दिल्ली में आज से खुले स्कूल, गाइडलाइन्स के बीच बच्चों ने दिखाए विक्ट्री साइन

 

 

*दिल्ली में आज से खुले स्कूल, गाइडलाइन्स के बीच बच्चों ने दिखाए विक्ट्री साइन,

राजस्थान में भी शुरुआत*

देश की राजधानी दिल्ली में आज करीब 10 महीने के बाद स्कूल खुले हैं. कोरोना के घटते संक्रमण और वैक्सीनेशन की शुरुआत के बीच एक बार फिर स्कूलों में बच्चों का पहुंचना शुरू हुआ है. बोर्ड की परीक्षाओं से पहले राजधानी में 10वीं-12वीं के स्कूल खुल चुके हैं, जहां पहले दिन बच्चे पहुंचे तो काफी पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय में जब 12वीं क्लास की छात्राएं स्कूल पहुंचीं, तो विक्ट्री साइन दिखाकर खुशी जाहिर की.

10 महीने बाद स्कूल खुल रहे हैं, ऐसे में सभी बच्चे मास्क लगाकर पहुंचे हैं. स्कूल में एंट्री के वक्त दो गज की दूरी का ध्यान रखा जा रहा है और इसके अलावा सैनिटाइजेशन की भी सुविधा की गई है.

आपको बता दें कि मई में बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं, ऐसे में अब कई राज्यों ने 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. बीते दिन ही दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी और स्कूल खुलने से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. आज सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी स्कूलों के खुलने की शुरुआत हो रही है.

Shares