दिल्ली-नोएडा के आसपास खरीदना चाहते हैं जमीन, GDA बेच रहा है सैकड़ों प्लॉट 

 

यदि आप दिल्ली और नोएडा से सटे इलाकों में मकान ,दुकान या फैक्ट्री लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतर मौका हो सकता है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इन इलाकों में अपने खाली पड़े प्लॉटों की नीलामी करने जा रहा है. इसके लिए 17 फरवरी को बोली लगेगी. GDA के अधिकारियों के मुताबिक लोगों की डिमांड को देखते हुए इस बार की नीलामी में खासतौर पर उन्हीं इलाकों को शामिल किया गया है जो दिल्ली और नोएडा से सटे हुए हैं.इन इलाकों में कुल 230 प्लॉट नीलामी में रखे गए हैं▪️

Shares