दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, AAP छोड़ आए नेताओं को भी मिला टिकट 

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, AAP छोड़ आए नेताओं को भी मिला टिकट

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 26 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी छोड़ आए नेताओं को भी टिकट मिला है। इससे पहले कांग्रेस ने 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस अब तक अपने 47 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में दो महत्वपूर्ण नाम दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान और पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत का है। आसिम अहमद खान को मटिया महल और देवेंद्र सहरावत को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। ये दोनों नेता हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे▪️

Shares