दिल्ली के एम्स में डॉक्टर्स की 400 से अधिक वैकेंसी,

 

अंतिम तारीख 28 मई

एम्स अस्पताल दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट्स/सीनियर डेमोन्स्ट्रेटर की 416 वैकेंसी है. नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्तियां जुलाई 2021 सेशन के लिए हो रही हैं. अभ्यर्थी सीनियर रेजिडेंट्स/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर पदों के लिए 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन एम्स की वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रेजिडेंट्स/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर की नियुक्तियां तीन साल के लिए होंगी. योग्य अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

जरूरी तारीखें

आवेदन की शुरुआत- 11 मई 2021

आवेदन की लास्ट डेट -28 मई 2021
परीक्षा तिथि- बाद में जारी की जारी

परीक्षा का स्थान- परीक्षा देश के चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आयोजित की जाएगी.

आवेदन शुल्क-

सामान्य और ओबीसी वर्ग- 1500 रुपये

एससी/एसटी/इडब्लूएस- 1200 रुपये

दिव्याग अभ्यर्थी- आवेदन नि:शुल्क है

आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी को 05 साल, ओबीसी को 03 साल, सामान्य वर्ग के दिव्यांग को 10 साल, ओबीसी वर्ग के दिव्यांग को 13 और एससी व एसटी वर्ग के दिव्यांग को 15 साल की छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट और इंटरव्यू के बाद मेरिट के आधार पर होगा. रेजिडेंट्स/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर पद के लिए होने वाला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 90 मिनट का होगा. इसमें 80 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. टेस्ट में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

इतना मिलेगा वेतन- 18750+6600 (ग्रेड पे)+एनपीए और अन्य भत्ते या सातवें वेतन आयोग के अनुसार रिवाइज पे स्केल. पे लेवल 11, एंट्री पे- 67700/-

शैक्षिक योग्यता- अभ्यर्थी के पास संबंधित डिसिप्लिन में एमडी/एमएस/एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए.

Shares