दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल में केस दर्ज

 

 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वीडियो के मामले को लेकर मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने शिवराज का फेक वीडियो शेयर किया. इसकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शिकायत की थी.
बीजेपी की शिकायत के आधार पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ धारा 465, 501 और 500 के तहत केस दर्ज किया है. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शिवराज सिंह चौहान का वीडियो शेयर किया था. दिग्विजय को मानहानि, कूट रचना समेत अन्य धाराओं में आरोपी बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा और जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी समेत समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने शिकायत की थी. बताया गया कि 21 जनवरी 2020 को शिवराज ने खुद 2.19 मिनट का यह वीडियो ट्विटर पर जारी किया था, लेकिन दिग्विजय ने कांट-छांट कर 9 सेकंड का वीडियो जारी किया.
क्या है पूरा मामला
रविवार दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो ट्वीट हुआ. वीडियो के साथ एक कैप्शन लिखा था ‘मदिरालय खोल दिए पर मंदिरों और पूजा स्थलों पर लॉकडाउन. वाह रे मामा “इतना पिलाओ कि पड़े रहें” क्या कहने’. ये ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया गया.
इस ट्वीट के बाद रविवार देर शाम बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा और पुलिस को एक लिखित शिकायत देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की. बीजेपी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया.

Shares