इंदौर:
थाना पंढरीनाथ पर दिनांक 16/10/2025 को फरियादी सोना मंगला गौरी नंदगिरि महामंडलेश्वर उम्र 37 निवासी नंदलालपुरा इंदौर ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज की कि मेरे चेले एवं अन्य साथी जिन्होने सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमांयु, पंकज जैन के परेशान करने व धमकी देने व सभी किन्नरों को प्रताडित करने के कारण दिनांक 15/10/2025 को रात्रि 08:00 बजे के लगभग 24 किन्नर साथियों ने मैं जब घर पर नहीं थी तब फिनाइल पी लिया है।
उक्त घटना के संबंध में अपराध क्रमांक 97/2025 धारा 119(1), 308(4), 351 (2), 3(5) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध में आरोपी राजा हाशमी पिता सलीम हाशमी उम्र 39 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर थाना आधारताल जिला जबलपुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार कई जिलों में दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त इन्दौर महानगर जोन-4 द्वारा 10,000/- रु. का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 26/10/2025 को पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आरोपी राजा हाशमी पिता सलीम हाशमी के अपने बहनोई शानू के यहां होने की सूचना मिलने पुलिस टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपी राजा हाशमी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी को ग्राम बगासपुर थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर से हिरासत में लेकर इन्दौर आए, आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजा हाशमी पर इन्दौर एवं जबलपुर में मारपीट, अडीबाजी एवं जान से मारने की धमकी जैसे कुल 07 अपराध दर्ज है।