दतिया स्थित पीतांबरा पीठ पर ड्रेस कोड व्यवस्था हुई लागू,भारतीय परिधान में ही मिलेगा प्रवेश
पीतांबरा पीठ ट्रस्ट के व्यवस्थापक बीपी पाराशर ने बताया कि अधोवस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर की मर्यादा के अनुरूप परिधान ही पहनकर आना अनिवार्य किया गया है।
दतिया (नईदुनिया प्रतिनधि)। दतिया के स्थित पीतांबरा मंदिर में ट्रस्ट ने ड्रेस कोड व्यवस्था लागू कर दी है। जिसकी सूचना मंदिर के प्रमुख द्वार सहित अन्य सभी द्वारों पर लगाई गई है। इस व्यवस्था के बाद मंदिर परिसर में भारतीय परिधान पहनकर ही अब श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
पीताम्बरा पीठ मंदिर ट्रस्ट ने बोर्ड की बैठक में इस बात का निर्णय लिया है। मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के मुख्य द्वार सहित उत्तर द्वार एवं पश्चिमी द्वार पर इसे लेकर सूचना बोर्ड लगा दिए हैं। जिनमें स्पष्ट रूप से मंदिर परिसर में भारतीय परिधान पहनकर ही प्रवेश करने का उल्लेख है।
पीतांबरा पीठ ट्रस्ट के व्यवस्थापक बीपी पाराशर ने बताया कि अधोवस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर की मर्यादा के अनुरूप परिधान ही पहनकर आना अनिवार्य किया गया है।
इस व्यवस्था को लागू कराने के लिए मंदिर के गार्ड व कर्मचारी आने वाले श्रद्धालुओं पर निगरानी रखेंगे। साथ ही आम श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वह पिकनिक स्पाट की तरह अर्धवस्त्र पहनकर मंदिर में आने से परहेज करें।