डॉ. आम्बेडकर की प्रतिभा से जलते थे नेहरू,उन्हें रोकने के लिए रचते थे षड्यंत्र : विजयवर्गीय

*बोले विजयवर्गीय – डॉ. आम्बेडकर की प्रतिभा से जलते थे नेहरू… उन्हें रोकने के लिए रचते थे षड्यंत्र*

 

कांग्रेस बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जन्मस्थली महू में संविधान यात्रा निकालने वाली है… इसे लेकर भाजपा ने उसे घेरना भी शुरू कर दिया है… इंदौर के एक नम्बरी विधायक और काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक मीडिया समूह से बातचीत में कांग्रेस की इस यात्रा को ढोंग बताया और कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार बाबा साहेब का अपमान करता आया है इन्होंने उनके बनाए संविधान की हत्या करने का पाप भी किया… राहुल गांधी को चाहिए कि वे राजनीतिक नौटंकी करने की बजाय डॉ. आम्बेडकर की जन्मस्थली पर उपवास कर इसका प्रायश्चित करें… विजयवर्गीय ने यहां तक कहा कि पं. जवाहरलाल नेहरू बाबा साहब की प्रतिभा से जलते थे इसलिए उन्होंने हर जगह बाबा साहब को रोकने के षड्यंत्र भी रचे… शुरुआत में नेहरू ने बाबा साहब के संविधान सभा का सदस्य बनने से भी रोका, बावजूद इसके बाबा साहब अपने वैचारिक कद के चलते सभा के सदस्य बने और उन्होंने संविधान गढ़ा… विजयवर्गीय ने वक्फ बोर्ड एक्ट का ठिकरा भी नेहरू के माथे फोड़ते हुए कहा कि नेहरू ने ही वक्फ बोर्ड एक्ट जबरदस्ती जोड़ा और तानाशाह बनी इंदिरा गांधी ने तो संविधान को सूली पर लटकाकर आपातकाल तक लगा दिया… राहुल खुद संविधान का उल्लंघन कर भारत के खिलाफ अक्सर टिप्पणी करते आए… इधर, कांग्रेसियों ने भी महू-इंदौर से लेकर प्रदेश स्तर तक यात्रा की तैयारी कर ली है और इंदौर से सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने का दावा चिंटू चौकसे ने किया है..!

Shares