डल्लेवाल की हालत नाजुक: 27 दिन से अनशन पर किसान नेता, डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा, SC में दी गलत रिपोर्ट
🟡खनौरी बॉर्डर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) की कानूनी गारंटी की मांग के लिए आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक हो गई है। कल रविवार को उनका आमरण अनशन 27वें दिन भी जारी रहा। उनकी देखभाल के लिए किसान मोर्चा की ओर से तैनात डॉ. स्वयमान की टीम के डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं डॉ. स्वयमान सिंह ने
कोर्ट में पंजाब सरकार की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में डल्लेवाल को बिल्कुल तंदुरुस्त बताया गया है, जबकि कोई बच्चा भी समझ सकता है कि जो व्यक्ति पिछले 27 दिनों से कुछ नहीं खा रहा, वह सामान्य किस प्रकार से हो सकता है। डल्लेवाल की ब्लड की रिपोर्ट्स भी सामान्य बताई गई हैं।
🟤 खड़े नहीं हो पा रहे डल्लेवाल :::
डॉ. स्वयमान ने कहा कि डल्लेवाल की हालत इतनी नाजुक है कि वह खड़े भी नहीं हो पा रहे। उन्हें यूरिन भी बेड पर कराया जा रहा है। लगातार भूखे रहने से उनका ब्लड प्रेशर व हार्ट बीट लगातार ऊपर-नीचे हो रही है। अनशन का बुरा असर डल्लेवाल की किडनियों व लिवर पर भी पड़ा है।