ट्रंप के शपथग्रहण से पहले भारत आ सकते हैं अमेरिकी NSA जेक सुलिवन

 

महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों पर भारत-अमेरिका पहल ( ICET ) का जायजा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के अगले सप्ताह की शुरुआत में भारत की यात्रा करने की संभावना है। ICET कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सेमीकंडक्टर, जैव प्रौद्योगिकी और रक्षा नवाचार जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक पहल का प्रतिनिधित्व करता है। सुलिवन की यात्रा अमेरिका के निवर्तमान बाइडेन प्रशासन की ओर से नई दिल्ली की अंतिम उच्चस्तरीय यात्रा होगी। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण 20 जनवरी को होगा। समझा जाता है कि सुलिवन छह जनवरी को दिल्ली में होंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। अमेरिकी के NSA की भारत यात्रा पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि सुलिवन और डोभाल अपनी वार्ता में, ICET के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श करेंगे, जिसे बाइडेन के राष्ट्रपति रहते भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के विस्तार के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण पहल माना जाता है ▪️

Shares