ट्रंप के रडार पर आकर बेलगाम हुए सोने ने पकड़ी रफ्तार, पहली बार ₹84500 के पार, अभी रूकने का नाम नहीं 

 

 

सोने की कीमत ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की थमने का नाम ही नहीं ले रही. सोना एक के बाद एक कर अपने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को तोड़ता जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि बीते 36 दिनों में सोने की कीमत 8495रुपये के पार हो गई है. सोना अपने सर्वकालीन हाई रेट पर पहुंच गया है. अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो जल्द ही सोना 90000 रुपये के आंकड़े को भी पार कर सकता है. सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर हैं. लगातार चौथा दिन है जब सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 6 फरवरी को सोने की कीमत 84672 रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गई है.  वहीं चांदी के दाम भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चांदी की कीमत 95292 रुपए किलो पर पहुंच गई है. इससे पहले 23 अक्टूबर 2024 को चांदी अपने ऑल टाइम हाई प्राइस 99151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी▪️

Shares