टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी करने वालों से पुलिस ने कान पकड़ाकर लगवाई उठक-बैठक

 

 

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,उज्जैन एसपी ने लिया स्वत: संज्ञान,सांसद भी हुए नाराज,,,

बीते दिनों उज्जैन बड़नगर बदनावर नेशनल हाईवे पर टोल कर्मियों द्वारा देवास के एक परिवार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें गुंडे नुमा टोल कर्मियों द्वारा वाहन के कांच फोड़ दिए गए,बीच बचाव में पहुंचे महिला तथा बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा,यह सब सरे आम दिनदहाड़े सड़क पर हुआ,,

घटना में फरियादी परिवार द्वारा देवास के सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया,घटनाक्रम उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र का होने के चलते जीरो पर कायमी कर कैस डायरी इंगोरिया थाने पहुंचाई जाएगी,

उधर उज्जैन एसपी ने इंगोरिया पुलिस को हड़काया मामले में थाना पुलिस ने करीब 6 टोल कर्मियों को गिरफ्त में लिया है,जो गुंडे नुमा कर्मचारी सड़कों पर महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर मार रहे थे पुलिस के सामने सारी हेकड़ी निकल गई और थाने में कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगे,हालांकि टोल मैनेजमेंट की ओर से सफाई में कहा गया कि हमारे किसी कर्मचारी ने महिलाओं से मारपीट नहीं की है वीडियो में दिख रहे लोग राहगीर है,,,,

Shares