‘बलूचिस्तान के लोगों ने अपना राष्ट्रीय फैसला ले लिया है,
और अब दुनिया को भी चुप नहीं रहना चाहिए,
भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन की अपील की,
बलूचों को पाकिस्तान के अपने लोग कहना बंद करें,
भावुक अपील करते हुए मीर यार बलोच ने कहा,
‘हम अपनी नस्ल बचाने के लिए निकले हैं,आओ हमारा साथ दो,
पाकिस्तान को दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय सहायता और कर्ज पैसे की बर्बादी थी,
1947 से 2025 तक पाकिस्तान ने पश्चिम, IMF, विश्व बैंक से अरबों डॉलर प्राप्त किए,
और हजारों जिहादी समूहों का समर्थन किया,
पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के नाम पर अमेरिका से फंड लिया,
लेकिन इन पैसों का इस्तेमाल 9/11 हमले के बाद अफगानिस्तान में 5000 से अधिक अमेरिकी सैनिकों,
नाटो सैन्य बलों और नागरिकों को मारने के लिए आतंकियों पर खर्च किए’