झांकी की गाइडलाइन जारी:अनंत चतुर्दशी के झांकी कारवां में डीजे पर रोक, नशे में मिले तो सीधा जेल भेजेंगे

 

*झांकी की गाइडलाइन जारी:अनंत चतुर्दशी के झांकी कारवां में डीजे पर रोक, नशे में मिले तो सीधा जेल भेजेंगे*

अनंत चतुर्दशी चल समारोह 17 सितंबर को निकाला जाएगा। इसे लेकर बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने झांकी और अखाड़ा संचालकों की बैठक ली। इसमें निर्देश दिए कि चल समारोह तय समय से शुरू हो। कानून व्यवस्था का पूरा पालन किया जाए। समारोह में डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। नशा करके आने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। समारोह में ब्रीद एनेलाइजर के माध्यम से जांच की जाएगी। समारोह में अनुमति प्राप्त बैंड को ही शामिल किया जाएगा। बैठक से गायब पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मनोज सक्सेना को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश किए गए।
*3 दिन में केबल हटाएं, खतरनाक मकान तोड़ें*
प्रशासन-पुलिस, निगम सहित पूरी टीम ने झांकी मार्ग का दौरा भी किया। रोड पर जहां मरम्मत की आवश्यकता है, उसके लिए नगर निगम को कहा है। मार्ग से बड़ी झांकियां निकलेंगी, इसलिए जहां-जहां केबल क्रॉस हो रही है, उसे तीन दिन में हटाने का कहा। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि यात्रा मार्ग पर 8 भवन जर्जर हैं, उन्हें भी तीन दिन में हटा देंगे। बिजली ट्रांसफॉर्मर के आसपास बैरिकेडिंग, सड़कों की मरम्मत व पर्याप्त लाइट करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
*अखाड़ा संचालकों के लिए निर्देश*
अप्रशिक्षित व्यक्तियों को शामिल नहीं करें।
झांकी के साथ अखाड़े में सिर्फ एक बैलगाड़ी व एक ठेला गाड़ी रहेगी। हाथी, ऊंट की अनुमति नहीं है।
अखाड़े किस झांकी से संबंधित हैं, इसकी जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा रखी जाएगी।
अखाड़े के सदस्यों को नियंत्रित करने की जवाबदारी खलीफा/उस्ताद की रहेगी।
धारदार हथियार लेकर चलना वर्जित होगा।
*झांकियों के लिए निर्देश*
चल समारोह मिल क्षेत्र से प्रारंभ होकर राजबाड़ा पहुंचेगा। वहां से वापस मिल में लौटेगा।
नई झांकी को शामिल नहीं किया जाएगा।
यदि निर्धारित झांकी समय से बाहर नहीं आती तो अगली झांकी को आगे बढ़ा दिया जाएगा।
संस्थाएं साथ चलने वाले अखाड़ों के नाम /पता तथा उनके उस्ताद/खलिफाओं की सूची सहायक पुलिस आयुक्त, परदेशीपुरा को उपलब्ध कराएंगे।

Shares