जोरदार बारिश के बीच निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का पथ संचलन।
भोपाल।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विक्रम नगर के घोड़ा बस्ती का पथसंचलन हनुमानगंज गल्ला बाजार से प्रारंभ हुआ जो छोटे भैया कॉर्नर, घोड़ा निक्कास, सिलावटपुरा, सब्जी मंडी, कमाली मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, जुमराती गेट, फल मार्केट, पिपलेश्वर मंदिर आजाद मार्केट, गणपति चौक मंगलवारा होते हुए वापस हनुमानगंज गल्ला बाजार में समापन हुआ।
जोरदार बारिश के बीच आरएसएस के स्वयंसेवक भारत मां के उद्घोष के साथ निकले यहां जगह-जगह सामाजिक व्यापारिक संगठनों के साथ-साथ घरों से भी पुष्प वर्षा की गई।