जिलाध्यक्षों की घोषणा से पहले
बीजेपी की बड़ी वर्चुअल मीटिंग
हितानंद बोले-नए अध्यक्षों का पार्टी
कार्यालय में हो स्वागत,नेता के घर जाने से बचे
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में दो दिनों तक मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी संगठन चुनाव के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
अब बीजेपी दो नए जिलों धार ग्रामीण और सागर ग्रामीण सहित सभी 62 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा करेगी। जिलाध्यक्षों की घोषणा से ठीक पहले एमपी बीजेपी की एक बड़ी वर्चुअल मीटिंग हुई।
किसी नेता के घर जाने के बजाए पार्टी कार्यालय पर हो नए अध्यक्ष का स्वागत
इस बैठक में बीजेपी के सभी वर्तमान जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक सांसद वर्चुअल जुड़े। वर्चुअल मीटिंग में बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा- जिला अध्यक्षों को लेकर पूरी प्रक्रिया हो चुकी है।
जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा भी जल्द होगी। लेकिन इस बात का सभी को ध्यान रखना चाहिए कि पार्टी का कार्यालय हमारी आस्था का मंदिर है। नए जिला अध्यक्ष की घोषणा के बाद उनका स्वागत कार्यालय में ही हो। किसी नेता के घर जाकर स्वागत सत्कार और आभार के प्रदर्शन के बजाय निवर्तमान अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए नए अध्यक्ष का सभी कार्यकर्ता स्वागत करें।
वीडी बोले- मप्र का संगठन देश में आदर्श
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- मप्र का संगठन देश में अग्रणी रहा है। संगठन पर्व में भी मप्र बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया है। बूथ समितियों से लेकर मंडल के संगठन पर्व और अब जिला संगठन पर्व (जिला अध्यक्ष का चुनाव) में भी सबने उत्साह से भाग लिया है।
वीडी शर्मा ने कहा आप सभी ने संगठन के हर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है। इसी आधार पर मप्र बीजेपी का संगठन देश में एक आदर्श संगठन के रूप में जाना जाता है।
जिलों में जाकर घोषणा को समय की कमी का हवाला देकर टाला
छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के चुनाव की पूरी प्रक्रिया करने के बाद जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच जिला निर्वाचन अधिकारियों, पर्यवेक्षकों ने नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की है।
मप्र में भी इसी पद्धति से जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जाना है। हालांकि मप्र भाजपा की संगठन चुनाव टोली ने केंद्रीय चुनाव टोली को समय की कमी का हवाला देते हुए। जिलाध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा प्रदेश से करने की मांग रखी है।
अब जिलाध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा का पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक के नाम से जारी होगा।