कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन जागरूकता आवश्यक – संभागायुक्त श्री कियावत
जांच एवं उपचार में तेजी लाने के संभागायुक्त ने दिए निर्देश
बुधनी में संभागायुक्त ने ली बैठक
सीहोर 28 अप्रैल,2021,
भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने बुधनी में अधिकारियों की बैठक आयोजित कर जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने एवं संक्रमित मरीजों के उपचार की समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त ने कहा कि हमारा आत्मविश्वास जितना मजबूत होगा, उतनी ही सक्षमता से हम कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई को लड़ सकेंगे। घर-घर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करना जरूरी है।
संभागायुक्त कियावत ने कहा कि लोगों को नियमित योग एवं प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया जाए। योग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की बढ़िया भारतीय पद्धति है। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सर्वे की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि कोई घर सर्वे से न छूटे। उन्होंने कहा कि कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच और उपचार में विलंब न किया जाए।
संभागायुक्त कियावत ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध इस लड़ाई में हमें अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करना है और सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है। एसडीएम, जनपद सीईओ सहित सभी खण्डस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गॉवों और नगरों में लगातार अभियान चलाते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही लोगों को बताएं, समझाएं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है, इसलिए सभी पात्र लोग वैक्सीन लगवाएं। बैठक में एसडीएम शैलेंद्र हिनोतिया, तहसीलदार आशुतोष शर्मा एवं अम्बर पंथी जनपद सीईओ सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।