जबलपुर में 4 घंटे कोरोना मरीज को नहीं किया भर्ती, एंबुलेंस में मौत

 

 

कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी ने प्रदेश में हालात भयावह कर दिए हैं। राजधानी भोपाल में रविवार को सबसे ज्यादा 1 हजार 703 केस सामने आए और 5 की जान गई। जबलपुर में एक मरीज अस्पताल के सामने 4 घंटे तक बेड का इंतजार करता रहा, उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।

पूरे प्रदेश की बात करें तो 24 घंटे में 4 बड़े शहरों में 5 हजार 435 नए केस आए। भोपाल के अलावा इंदौर में 1 हजार 698, जबलपुर में 877 और ग्वालियर में 1 हजार 157 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 9 मौतें ग्वालियर में हुई हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट भी 43% को पार कर गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कोविड प्रोटकॉल का पालन करने की अपील की और कहा कि लोग 30 अप्रैल तक घर में रहें। उन्होंने कहा कि मास्क कफन से छोटा होता है। इसे पहनिए।

Shares