जबलपुर : बरगी बांध के 13 गेट खोले गए

जबलपुर स्थित बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने इसके 13 गेट औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक खोले जा रहे हैं और इनसे 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर मंगलवार सुबह 421.30 मीटर तक पहुंच गया था। बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है। कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार बांध में आवक को देखते हुए पानी छोड़ने की मात्रा को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। उक्त सम्बन्ध में जिला प्रशासन होशंगाबाद ने नर्मदा नदी से लगे ग्रामों के रहवासियों व नदी के अंदर तरबूज, सब्जियां आदि की खेती कार्य के लिए जाने वाले कृषकों को सतर्क रहने, नदी के तट पर प्रवेश व स्नान नहीं करने की अपील की है। कलेक्टर धनंजय सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार , जनपद सीईओ को नर्मदा नदी से लगे ग्रामीण इलाकों में मुनादी किए जाने व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

Shares