छात्रवृत्ति बंद करने जा रही है प्रदेश की कमलनाथ सरकार,!

भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपना खाली खजाना भरने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों का वजीफा बंद कर सकती है। ऐसा करने से सरकार को सालाना 200 करोड़ की बचत होगी। जिसके लिए आदिमजाति कल्याण और पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अफसरों में सहमति बन गई है। साथ ही इस प्रस्ताव से वित्त विभाग भी सहमत है। अब प्रस्ताव तीनों विभागों के मंत्रियों और फिर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। उनकी मंजूरी के बाद आठ कक्षाओं तक करीब 15 लाख छात्रों का वजीफा बंद हो जाएगा। सरकार के इस निर्णय को आर्थिक तंगी से जोड़कर देखा जा रहा है। सरकार पिछले सवा साल से अनुपयोगी योजनाओं को बंद और एक जैसे लाभ वाली योजनाओं का युक्तियुक्तकरण करवा रही है। इसी कड़ी में तीनों विभागों के अफसरों की पिछले माह हुई बैठक में वजीफा बंद करने पर सहमति बनी है। हालांकि वजीफा बंद करने से बचने वाले 200 करोड़ रुपए दूसरे विभाग को नहीं दिए जाएंगे।

Shares