छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का काल रहा यह साल

 

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष अब तक सुरक्षाबलों को मुठभेड़ में 217 नक्सलियों के शव मिले हैं, वहीं नक्सलियों ने 236 कैडरों के मारे जाने की बात स्वीकार किया है। इसमें 60 से अधिक शीर्ष नक्सली कमांडर भी मारे गए हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ( IG ) सुन्दरराज पी. ने दावा किया है कि एक वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने के बाद अलग-अलग नक्सल संगठनों के भीतर बिखराव की स्थिति है। तेलुगू कैडर और स्थानीय नक्सल कैडरों के बीच संघर्ष चल रहा है▪️

Shares