चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान को आगे बढ़ना है तो स्वादिष्ट जीत हर सूरत में चाहिए 

 

 

पाकिस्तान को पहले मुकाबले में मिली बड़ी हार का असर उनके नेट रन रेट पर पड़ा है. पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.200 हो गया है. जबकि न्यूजीलैंड जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. उसके दो अंक है. अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे भारत और पाकिस्तान के खिलाफ ना बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. अगर भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दो-दो जीत के साथ ग्रुप स्टेज का अंत करती है तो ऐसी स्थिति में यह नेट रन रेट काफी अहम हो जाएगा. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होना है और अगर मोहमम्मद रिजवान एंड कंपनी उस मैच में हार गई तो वह कमोबेश चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. ऐसी सूरत में न्यूजीलैंड को सिर्फ एक जीत की जरुरत होगी, जिससे वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करे▪️

Shares