चिकित्सा से सेवा का सफर निरंतर

भोपाल :
मानव सेवा एक सबसे बड़ा धर्म है और इस धर्म के पालन के लिए कई ऐसे वॉरियर्स निकल कर आए हैं। जो शिक्षा प्राप्त कर, दीक्षित होकर अपने जीवन और संसाधनों को मानव मात्र की सेवा में लगा देते हैं। इसी तरह का एक महत्वपूर्ण पेशा डॉक्टरी का है, जिसे इस कोरोना काल में डॉक्टर्स ने पूर्ण समर्पण के साथ पालन किया है। ऐसे ही एक समर्पित डॉक्टर किशन कुमार ठाकुर जो वर्तमान में पीपुल्स मेडिकल कॉलेज साइंसेस एंड रिसर्च सेंटर भोपाल में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे, ने चुनौतीपूर्ण समय में अपने स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए,आने वाले सभी मरीजों और अपने आसपास के लोगों को जागरूक किया और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण किया। जिसमें उन्होंने समय ठाकुर पाबंदी को भी ध्यान में नहीं रखा और अनवरत सेवा के कार्य में लगे रहे कार्य के प्रति इस तरह के समर्पण और समाज सेवा की प्रबल भावना को देखकर पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के मैनेजमेंट ने उन्हें एनेस्थीसिया विभाग में ही पदोन्नति देते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत कर नए चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियों के सफल निर्वाहन के लिए चयनित और सम्मानित किया। उनकी इस उपलब्धि पर परिचितों ने शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Shares