कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के दिये निर्देश
चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना की तीसरी लहार के लिए व्यापक तैयारी के दिये निर्देश
सीहोर 29 मई,2021,
जिला चिकित्सालय एवं मातृ-शिशु संस्था काकलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आई.सी.यू.यूनिट, डीसीएचसी, न्यू ऑक्सीजन प्लांट, मेटरनिटी विंग, गायनिक ओटी, शिशु वार्ड, एसएनसीयू, पीआईसीयू वार्ड को देखा।
कलेक्टर ठाकुर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि शिशु वार्ड के लिए पैटिंग एवं सेंट्रल लाईन करवाई जाए। साथ ही पुरानी बिल्डिंग डिस्मेंटल करने के लिए कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ठाकुर ने भविष्य में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर की जाने वाली व्यापक तैयारियों पर भी चिकित्सा अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। डीसीएचसी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा चिकित्सा स्टाफ से चर्चा कर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कोविड सैम्पलिंग सेंटर, फीवर क्लीनिक के भ्रमण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए निर्देश दिए। सिविल सर्जन से तकनीकी एवं अन्य जरूरतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।