कवर्धा में पिछले दिनों चार साल की मासूम से हुए रेप के मामले में दो शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले में स्कूल के डायरेक्टर पर भी कार्रवाई हो सकती है. इस केस में पहले ही स्कूल बस के कंडक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
अब स्कूल के प्रबंधन पर भी कार्रवाई हो सकती है.
कवर्धा: जिले के निजी स्कूल में बीते 7 फरवरी का 4 साल का मासूम को बस कंडक्टर ने हवस के शिकार बनाया था. मामला सामने आने और रेप की पुष्टि होने के बाद आरोपी मुकेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं मंगलवार को इसी मामले में कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के चलते दो शिक्षिका को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.
क्लास टीचर और वाइस प्रिंसिपल पर हुई है कार्रवाई: निजी स्कूल के वाइस प्रिसिंपल और क्लास टीचर को कर्तव्यों में लोप के कारण न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस मामले में जल्द ही स्कूल के निदेशकों पर भी कार्रवाई कर सकती है. मामले में आरोपी कंडक्टर के साथ ही प्रिंसिपल जगदीश सांखला को सह आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया था. फिलहाल प्रिंसिपल की भूमिका सामने नहीं आई है. मंगलवार की कार्रवाई को लेकर मामले में अब तक कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
न्यायालय में किया गया पेश: थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत निजी स्कूल में हुई दुष्कर्म की घटना में अपराध विवेचना के दौरान पाया गया कि इस केस में स्कूल ने लापरवाही बरती है. लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में दिए गए प्रावधानों के तहत वाइस प्रिसिंपल और क्लास शिक्षक ने कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही बरती है. वाइस प्रिसिंपल सोनाली पात्रा और क्लास टीचर अंजना कन्नौजे को मंगलवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया.
पॉक्सो एक्ट के तहत हुई है कार्रवाई: क्लास टीचर और वाइस प्रिंसिपल पर कार्रवाई पॉक्सो एक्ट के तहत हुई है. दोनों ने स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े दायित्व को निभाने में घोर लापरवाही बरती थी. दोनों को लापरवाही पर पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस पूरे मामले की अभी भी जांच कर रही है. स्कूल के डायरेक्टरों पर भी गाज गिरने के आसार जताए जा रहे हैं. वहीं सामाजिक संगठन स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं.