चला था भारत अमेरिका को बेवकूफ बनाने!

🇮🇳 👹💊🧽 🇺🇸 चला था भारत अमेरिका को बेवकूफ बनाने!

भारतीय धागे की खेप से अमेरिका ने पकड़ी नींद की 70 हजार गोलियां, 33 हजार US डॉलर है कीमत 🟡

 

अमेरिका के सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग ( CBP ) ने धागे की खेप से करीब 70,000 गोलियां जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि यह गोलियां नींद नहीं आने वाले लोग इस्तेमाल करते हैं। इन गोलियों की कीमत 33,000 अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है। CBP के अधिकारियों ने बताया कि यह खेप कैलिफोर्निया के ब्यूना पार्क स्थित एक पते पर भेजी जानी थी। अधिकारियों का कहना है कि धागे के खेप में पकड़ी गई नींद की गोलियां भारत से आ रही थीं, जिसे जांच के दौरान जब्त किया गया है।

जोलपिडेम टार्ट्रेट नामक इन गोलियों को औषधि प्रवर्तन प्रशासन द्वारा अनुसूची-चार नियंत्रित पदार्थ के रूप में वर्गीकृत किया गया है तथा ये शामक-निद्राकारी नामक औषधियों के वर्ग से संबंधित हैं। डॉक्टरों द्वारा अनिद्रा के इलाज के लिए मरीजों को यह दवा दी जाती है। CBP के अधिकारियों ने वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे के पास एक एयर कार्गो गोदाम में काले धागे के 96 रोल की खेप की जांच की।

Shares