ग्वालियर-शिवपुरी में हीरे के भंडार की संभावना, GSI ने 35 गांवों की पहचान की

 

 

ग्वालियर/शिवपुरी: मध्य प्रदेश के ग्वालियर और शिवपुरी जिलों में हीरे के भंडार मिलने की संभावना जताई गई है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने इन जिलों के 35 गांवों को संभावित डायमंड ब्लॉक के रूप में चिन्हित किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, इन क्षेत्रों की भू-संरचना पन्ना जिले से मिलती-जुलती है, जहां पहले से ही हीरा खनन किया जा रहा है।

 

GSI द्वारा 421 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विस्तृत सर्वेक्षण किया गया, जिसके आधार पर ‘नरवर डायमंड ब्लॉक’ नामक क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है। राज्य सरकार ने राजस्व, वन और आरक्षित भूमि से जुड़ी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है, जिसके बाद इन क्षेत्रों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

इस खोज से न केवल प्रदेश के खनिज भंडार में इजाफा होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह सर्वेक्षण सफल रहा, तो मध्य प्रदेश जल्द ही हीरा उत्पादन के नए केंद्र के रूप में उभरेगा।

Shares