ग्राहकों के रुपये निकालने में बैंक मैनेजर सहित तीन गिरफ्तार

 

ग्राहकों के खाते से रुपये निकालने में बैंक मैनेजर व कैशियर का भी हाथ था। दोनों मिलकर चतुर्थ श्रेणी कर्मी के खाते में रुपये डालते थे। बाद में रुपये निकाल लेते थे। क्राइम ब्रांच ने मामले में कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर, कैशियर व चतुर्थ श्रेणी कर्मी को पकड़ा।

 

इलाहाबाद बैंक (वर्तमान में इंडियन बैंक) से धोखाधड़ी कर खाते से रुपये निकालने की पहली घटना की रिपोर्ट जनवरी में कोतवाली नगर में दर्ज हुई थी। विवेचना क्राइम ब्रांच को भेजी गई थी। एक के बाद एक पांच रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी पुत्र नरेंद्र तिवारी निवासी मकान नंबर 130 रानी बाग थाना सदर आगरा, कैशियर ऋषभ अ्रगवाल पुत्र नरेंद्र निवासी अलीगढ़, रवि कुमार पुत्र श्याम निवासी जगन्नाथपुरी कोतवाली नगर को पकड़ा है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Shares