गोधरा। देशभर में पुलिस दल और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की वारदात थम नहीं रही है। गुजरात के गोधरा में भी कल पुलिस दल और स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव किया गया। कल शाम जुहूर बाजार के पास गुहिया मोहल्ले में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को समझाने गए पुलिस दल पर लोगों ने हमला कर दिया। हमले में पुलिस निरीक्षक पंड्या को गंभीर चोट आई है। बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर‑बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया व अश्रुगैस के गोले भी छोड़े। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
असम के लखीमपुर में पुलिसकर्मियों पर हमला
असम में लखीमपुर के नोबाइच में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले में 4 जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इफ्तार के बाद इलाके की मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे, जिसकी सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस दल ने उनसे घर जाने की अपील की, जिस पर वे उग्र हो गए।