मध्यप्रदेश में सत्ता-संगठन में बड़े बदलाव की बयार आने की बातें फिलहाल शगूफा होकर रह गई। क्योंकि, दिल्ली भाजपा हाईकमान ने किसी भी तरह के बदलाव को एक महीने के लिए टाल दिया है। खबर है कि भाजपा हाईकमान अब मप्र में सत्ता-संगठन में जो भी बदलाव करेगा, जिन्हें भी बदलेगा गुजरात चुनाव के बाद बदलेगा। कौन-कौन बदला जाएगा? क्या और किस स्तर पर बदलाव होंगे, इसको लेकर सत्ता-संगठन के सारे दिग्गज टेंशन में हैं। नारदजी से दिल्ली के एक बड़े पदाधिकारी कहते हैं कि मप्र में क्या बदलाव होंगे, यह तो सिर्फ मोदीजी-नड्डाजी ही जानते हैं, लेकिन जो भी बदले जाएंगे, मिशन-2023 को ध्यान में रखकर बदले जाएंगे। इतना तो तय हो चुका है।
लेखक, महेश दीक्षित
लेखक- महेश दीक्षित