गाजियाबाद में होली के दिन बाथरूम में मृत मिले दंपत्ति,

 

 

गाजियाबाद : होली के दिन गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक दंपत्ति की बाथरूम के अंदर मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. आशंका जताई जा रही है कि गैस गीजर से दम घुट जाने की वजह से दंपत्ति की मौत हुई है.

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है. जहां पर दीपक गोयल नाम के व्यक्ति और उनकी पत्नी शिल्पी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. दोनों के शव बाथरूम में मिले हैं. होली के दिन इस हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. दीपक गोयल की उम्र 40 वर्ष थी, जबकि उनकी पत्नी की उम्र 36 वर्ष थी. मुरादनगर के अग्रसेन कॉलोनी में दोनों अपने दो बच्चों के साथ रहते थे. होली की शाम को दोनों नहाने के लिए बाथरूम में गए थे. जब काफी देर तक अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो बच्चों के बुलाने पर परिवार के दूसरे लोग आए और दरवाजा खटखटाया गया. मगर बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला. आखिरकार दरवाजा तोड़कर दंपत्ति की लाश को बाहर निकाला गया.

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ था, जिससे दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हुई है. शुरुआती जांच में यह हादसा नजर आ रहा है, लेकिन बाकी पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. होली के दिन हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दोनों को दो छोटे-छोटे बच्चे है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Shares