राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चल रहे मतभेद का असर अब उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर भी दिखने लगा है। अजमेर में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेना चाहती थी, लेकिन दोनों गुट के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को पीटकर बता दिया कि माहौल कितना गर्म है।
बात बहस से शुरू हुई और देखते ही देखते लात-घूसों की बरसात हो गई। कार्यक्रम अखाड़े में तब्दील हो गया।
कांग्रेस एआईसीसी की सचिव और राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन का गुरुवार को अजमेर में शहर में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ फीडबैक का कार्यक्रम था। धवन के इस कार्यक्रम को लेकर शहर कांग्रेस की ओर से वैशालीनगर में स्थित गोविन्दम गार्डन में सारी तैयारियां की हुई थीं। धवन मौके पर पहुंचतीं उससे पहले ही देहात और शहर के कांग्रेस नेता और आम कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। इनमें गहलोत के नजदीकी और राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ के अलावा पायलट गुट के विधायक राकेश पारीक भी मौजूद थे ।
धवन के आने से पहले ही हो गया हंगामा
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम के शहर कांग्रेस पदाधिकारियों का था लेकिन इस कार्यक्रम में देहात पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच गए। जब उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस बात से अवगत कराया तो गहलोत गुट के नेता और कार्यकर्ता शोर शराबा करने लग गए। इस शोर शराबे के बीच उन्होंने जबरन कार्यक्रम को बिगाड़ने का काम किया।
ऊपर से नीचे तक तनाव
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले दोनों गुटों के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। गहलोत और पायलट जहां एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ जमीन पर कार्यकर्ताओं के बीच दूरियां बढ़ने लगी हैं। आने वाले समय में टकराव और बढ़ सकता है। हाल ही में सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन और पदयात्रा की है। अब मांगें पूरी नहीं किए जाने पर उन्होंने पूरे राज्य में आंदोलन करने की बात कही है।