गणतंत्र दिवस से पहले अंतरिक्ष में ग्रहों की परेड,

 

गणतंत्र दिवस से पहले अंतरिक्ष में ग्रहों की परेड, एक ही रेखा में आएंगे 6

 

आसमान में होने वाली घटना को अंतरिक्ष या खगोलीय घटना कहा जाता है. अंतरिक्ष घटनाओं में रुचि रखने वालों के लिए शनिवार 25 जनवरी का दिन खास होने वाला है. क्योंकि इस दिन आसमान में ग्रहों का दुर्लभ नजारा देखा जाएगा. अंतरिक्ष प्रेमी आसमान में एक साथ 6 ग्रहों को देख सकेंगे. लखनऊ विश्व विद्यालय में गणित एवं खगोल विज्ञान विभाग की शिक्षक डॉ. अलका मिश्रा के अनुसार, यह बेहद दुर्लभ घटना होगी. 25 जनवरी को सूर्यास्त के बाद प्लेनेटरी एलाइनमेंट यानी बड़ी ग्रह पंक्ति बनेगी, जिसमें 6 ग्रह एक दिशा में एक साथ दिखेंगे. सूर्यास्त के बाद आसमान में मंगल, बृहस्पति, शुक्र, शनि, यूरेनस और नेपच्यून को एक साथ देखा जा सकेगा. आप 25 जनवरी की शाम 5:37 से 7:00 बजे तक इस अद्भुत नजारे को देख सकते हैं.

वैसे तो ग्रहों की परेड को देखने का आनंद नग्न आंखों से ही है. लेकिन आप मोबाइल फोन या गूगल स्काई App और स्टेलेरियम App के जरिए भी इस अदभुत नजारे को देख सकते हैं ▪️

Shares