क्या अमृतपाल की सांसद सदस्यता होगी खत्म?

 

डिब्रूगढ़ जेल से बाहर आने के लिए फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

 

 

पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को अपनी सासंद सदस्यता का खतरा सताने लगा है। अमृतपाल को डर है कि नियमों के तहत उसकी सांसद सदस्यता जा सकती है। ऐसे में अमृतपाल सिंह ने एक बार फिर से पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए अमृतपाल सिंह ने जेल से बाहर आने और संसद सत्र में शामिल होने के लिए गुहार लगाई है।अमृतपाल सिंह ने याचिका में कहा है कि असम में नजरबंदी के कारण वह संसद की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। उन्हें जबरन अनुपस्थित रखा जा रहा है। इसका मकसद उनके संसदीय क्षेत्र को प्रतिनिधित्व से वंचित करना और 60 दिनों की अनुपस्थिति पूरी होने के बाद उनकी सीट को रिक्त घोषित कराना है। इससे न केवल उनके लिए बल्कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं▪️

Shares