कौन होगा दिल्ली में CM का चेहरा, क्या डिप्टी CM भी होगा, पंक्ति में पांच नेता
दिल्ली चुनाव में जीत के बाद अब यह सवाल अहम हो गया है कि BJP का CM चेहरा कौन हो सकता है? दिल्ली BJP प्रमुख सचदेवा से जब CM चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. BJP में CM पद के कई दावेदार हैं. BJP जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने का प्रयास करेगी. संतुलन साधने के लिए BJP ने कई राज्यों में डिप्टी CM भी बनाए हैं. क्या दिल्ली में भी BJP ऐसा करेगी? यह सवाल अब उठ रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी में CM पद के कई दावेदार माने जा रहे हैं. पार्टी के आला सूत्रों का कहना कि दिल्ली में CM पद की रेस में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं▪️