थाईलैंड की एक संवैधानिक कोर्ट ने पैतोंगटार्न शिनवात्रा को प्रधानंमत्री पद से सस्पेंड कर दिया है। उन पर फोन कॉल के दौरान अपने ही देश के लोगों के खिलाफ गलत टिप्पणी करने का आरोप है।
मीडिया के मुताबिक थाईलैंड की संवैधानिक न्यायालय ने पीएम के आचरण को गलत मानते हुए कहा कि जिस तरीके से शिनवात्रा ने अपने ही देशों के लोगों के खिलाफ टिप्पणी की वो आचरण विरूद्ध है। अब पूरे मामले के जांच तक शिनवात्रा पीएम कुर्सी पर नहीं रहेंगी। कोर्ट ने यह फैसला एक याचिका पर सुनाया है।