पंजाब पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर बयान जारी किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम कैप्टन अमरिंद सिंह ने कहा है कि हाल के दिनों में पंजाब में 94 हजार से ज्यादा एनआरआई और विदेशी वापिस आए हैं।
उनमें से बहुत से लोगों को ट्रैक किया गया है और लगभग 30 हजार लोगों को आइसोलेट किया गया है। अन्य लोगों का पता लगाने के लिए कोशिशें जारी हैं। सीएम अमरिंदर सिंह ने आगे कहा है कि प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। लेकिन हालातों को जल्दी ही नियंत्रित कर लिया जाएगा।