कोरोना :भोपाल में कोरोना के 24 नए मरीज और मिले

में कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है। गुरुवार को कोरोना के 24 नए केस सामने आए हैं। यह प्रदेश में सबसे ज्यादा केस हैं। इधर, प्रदेश में कोरोना के कुल 75 मामले सामने आए। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से भोपाल में एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। इनकी संख्या 120 के आसपास पहुंच गई है।

डॉक्टरों द्वारा भीड़ वाले स्थानों पर भी मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। इधर, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में सामान्य स्थिति है। पीड़ित आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार को कोरोना के 20 केस सामने आए थे।

रोजाना 250 से ज्यादा की हो रही कोरोना जांच

भोपाल में कोरोना की रोजाना 250 जांच हो रही है जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 800 से ज्यादा है। कुल रिपोर्ट के आधार पर पाॅजिटिव केस साढ़े सात प्रतिशत के आसपास है। भोपाल में रोजाना के औसत केस 16 के आसपास आ रहे हैं।

Shares