कोरोना की रफ्तार में आई कमी, 80% मरीज हो रहे ठीक

  • l
  • 24 घंटे में 23 मरे
  • अब तक मृतकों का आंकड़ा 437 हुआ
  • देशभर में कोरोनावायरस के 80% मरीज हो रहे ठीक
  • अब तक 1749 मरीज ठीक होकर घर गए
  • 24 घंटे में 1007 मरीज बढ़े
  • अब तक देशभर में 13 हजार 387 कोरोनावायरस संक्रमित का इलाज जारी
  • देश में एंटीवायरल ड्रग पर भी काम तेज
  • जल्द वैक्सीन विकसित करने पर जोर

नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हिंदुस्तान के लिए आज सबसे बड़ी राहत भरी खबर आई है। पिछले दिनों की तुलना में 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार में काफी कमी आई है, जो देशवासियों के लिए सुकून देने वाली है कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज शाम जारी किए गए। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 24 घंटे के अंदर मौतों का आंकड़ा काफी नीचे आया है। कल के मुकाबले आज मौतें काफी कम हुई है 1 दिन में देशभर में 23 मौतें हुई हैं जिससे देशभर में अब तक मृतकों का आंकड़ा 437 तक पहुंच गया है। 24 घंटे में देशभर में 1007 नए मरीज बढ़े हैं जिससे अब तक देशभर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 13387 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर में लगभग 80% कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो रहे हैं। अब तक देशभर में 13.6 प्रतिशत कोरोनावायरस मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में कोरोना ग्रोथ फैक्टर में 40% की कमी आई है देश में कोरोना के फैलने की रफ्तार में भी भारी कमी आई है हालांकि देश के लिए एक भी मौत चिंता की बात है जिसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं देश में ऐसे किट पर काम किया जा रहा है जो 30 मिनट के अंदर परिणाम दे दे। इसके साथ ही जल्द ही कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने पर भी जोर शोर से काम चल रहा है एंटीवायरल ड्रग पर भी तेज गति से काम चल रहा है। दूसरों देशों की तुलना में भारत के हालात काफी बेहतर है आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यक चीजों की आपूर्ति नियंत्रण में है देश में मोबाइल पोस्ट काफी तेज गति से काम कर रहे हैं सरकार के लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए डाक विभाग सक्रिय है आवश्यक चीजों के वितरण में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है हालात ठीक होने पर जल्द ही कुछ क्षेत्रों में लॉक डाउन पर छूट दी जा सकती है वहीं देशभर में लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है।

Shares