कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर केंद्र अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे हाईलेवल मीटिंग

 

यी दिल्ली:

कोरोना के मामले रोज़ दर रोज़ बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को पाँच हज़ार से ज़्यादा केस सामने आए और तेरह लोगों की मौत भी हो गई। एक तो हमें भीड़ बढ़ाने का बेइंतहा शौक़ और ऊपर से ये चुनावी मौसम! थोड़ी सी राहत मिलते ही हमारी भीड़ बढ़ाऊ गतिविधियों को पंख लग जाते हैं।

हालाँकि देश में ज़्यादातर लोगों को दो वैक्सीन और एक बूस्टर लग चुका है। इसलिए कोरोना भी हमारे लिए खांसी, बुख़ार से ज़्यादा नहीं रहा। यही वजह है कि अब हमें कोई चिंता नहीं रही। इसी बेफ़िक्री के आलम ने केस बढ़ा दिए हैं। ठीक है, पहले जैसा ख़तरा नहीं रहा लेकिन इस कारण से हम सावधानी बरतना भूल जाएँ, यह ठीक नहीं है। सावधानी न रखने का नतीजा सामने है। आख़िर तेरह लोगों की मौत कोरोना से ही हुई है।विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आगामी मई महीने से कोरोना के केस हर रोज़ बीस हज़ार तक आने का अनुमान है। कहाँ मास्क के बिना घर से हम निकलते नहीं थे। एक तरह का अनिवार्य गहना हो गया था मास्क। लेकिन अब हम उसकी तरफ़ देखना तक क़ुबूल नहीं करते। क्यों? हमें भी नहीं पता। बूस्टर लगा चुके लोग समझ रहे हैं कि उन्हें कुछ हो ही नहीं सकता। आख़िर ये कोरोना उनका क्या कर लेगा?

 देश में एक बार फिर कोरोना के मामले डराने लगे हैं। कई राज्यों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना की इस बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर मोदी सरकार एक बार फिर एक्शन में है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे।

5 हजार 335 नए मामले

बता दें कि पिछले चौबीस घंटे में देश भर में कोरोना के 5 हजार 335 नए मामले सामने आए हैं। 195 दिनों के बाद एक दिन में कोरोना के नए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। पिछली बार इससे ज्यादा केस 23 सितंबर, 2022 को आया था तब एक दिन में 5 हजार 383 नए केस सामने आए थे। देश भर में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 25 हजार 587 हैं। कोरोना के बढ़ते केस के बीच कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 ने भी टेंशन और बढ़ा दी है।

 

 

दिल्ली में कोरोना वायरस के 606 नये मामले

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 16. 98 प्रतिशत रही। यह पिछले साल अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 26 अगस्त को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे। बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 509 मामले दर्ज किए गए थे। शहर में संक्रमण से अब तक 26,534 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,12,670 हो गई है।

XBB.1.16 वैरिएंट के 38.2 प्रतिशत मामले

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XBB.1.16 का उभार देखा गया है और अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत मामले इसी वैरिएंट के हैं। भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन (आईएनएसएसीओजी) के नए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बताया गया है कि मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह तक एकत्र किए गए नमूनों में से XBB सबसे आम तौर पर प्रसारित होने वाला ओमीक्रोन सब वैरिएंट रहा है। बुलेटिन ने कहा गया है कि भारत में ओमीक्रोन और इसके सबवैरिएंट का प्रसार जारी है और विशेष रूप से भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में संक्रमण दर में वृद्धि देखी गई है। बुलेटिन में कहा गया है, “भारत के विभिन्न हिस्सों में एक नए वैरिएंट XBB.1.16 का उभार देखा गया है। अब तक संक्रमण जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत XBB.1.16 के हैं।

Shares