Headlines

केंद्र सरकार का सख्त आदेश: ChatGPT और DeepSeek जैसे AI टूल्स से दूर रहें सरकारी कर्मचारी 

 

भारत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ChatGPT, DeepSeek और दूसरे AI टूल्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से  जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी इन टूल्स का इस्तेमाल न करें। सरकार का कहना है कि इन AI प्लेटफॉर्म्स के जरिए संवेदनशील जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ सकता है। सरकारी कंप्यूटर और लैपटॉप पर इनका इस्तेमाल करने से राष्ट्रीय सुरक्षा और गोपनीयता को नुकसान हो सकता है। सरकारी आदेश में कर्मचारियों को AI टूल्स से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है। भारत में AI Apps का तेजी से उपयोग बढ़ रहा है। ChatGPT, DeepSeek, Google Gemini जैसे विदेशी AI टूल्स को लोग अपने कामकाज में इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, सरकार को चिंता है कि ये Apps यूजर्स से उनके डिवाइस में मौजूद डेटा और जरूरी परमिशन की मांग करते हैं। इससे निजी और गोपनीय जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। सरकारी कर्मचारियों के सरकारी नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों पर इनका इस्तेमाल करने से सीक्रेट फाइलें और संवेदनशील डेटा असुरक्षित हो सकता है▪️

0
0Shares