कृपया कर ट्रक ड्राइवर से हवाई जहाज को मत उड़ वाइये..मोदीजी

 

मोदी_जी…..!
जो देश को चाहते हैं, वो और कुछ नहीं चाहते…!
इसी #ध्येय को अपने दिल में लिए लाखों युवाओं की फौज ने 2014 के चुनाव में दिन रात बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, दिन रात मेहनत कर खुद को सिर्फ इसलिए झोंक दिया क्योंकि सभी #व्यवस्था परिवर्तन चाहते थे और भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त कर सशक्त और मजबूत नेतृत्व देना चाहते थे। ऐसे ही युवाओं और समाज के अन्य जिम्मेदार लोगो की भागीदारी और मेहनत के रास्ते होते हुए ही नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे थे। उस समय ऐसा लगा था कि नरेंद्र मोदी सिर्फ नाम ही नहीं है अपितु करोड़ों भारतवासियों की उम्मीद है, और ऐसे कई युवा हैं जिन्होंने इस अभियान में अपने भविष्य को एक तरफ रख कर तो अनेकों ने विदेशों में नौकरियां छोड़ कर के अपनी मातृभूमि वापस आकर के हिस्सा लिया। #युवाओं के मन में अनेकों सवाल थे, देश को आजाद हुए इतने साल हो गए फिर भी देश आज भी बेसिक सुविधाओं के लिए #तरस रहा है, भ्रष्टाचार, भूखमरी, कालाबाजारी, आतंकवाद, रोजगार, कृषि, राष्ट्रीय सुरक्षा, अशिक्षा, स्वास्थ्य, आंतरिक मामले, मिलावट खोरी इत्यादि ऐसी अनेक समस्याएं हैं जिनसे हिंदुस्तान का आम आदमी दिन-रात परेशान होकर सिर्फ जिंदा लाश बन गया है, इन जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए नरेंद्र मोदी में देश की जनता ने उम्मीद और नेतृत्व क्षमता देखी..!
एक #अकेला थक जाएगा मिलकर हाथ बढ़ाना….! इस नारे को दिल में लेकर 2019 में एक बार फिर सभी लोग जुटे और आपने दिल्ली में दोबारा बल्लेबाजी शुरू की…!
युवाओं ने पार्टी के लिए नहीं अपितु मोदी नाम की उम्मीद के लिए अपना कैरियर तक दांव पर लगा दिया।
मोदी एक सामान्य परिवार से संघर्ष करते हुए देश के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचे हैं,और मैं यहां समझता हूं कि उन्हें गरीबी का एहसास आज भी है,और गरीबी से लेकर के यहां तक के संघर्ष की खुशबू आज भी उन्हें आती होगी। मुझे लगता है कि शायद उनके मन में आज भी गरीबों वंचितों के प्रति वह संवेदना आज भी जीवित है।
हमें बहुत खुशी है कि आप के नेतृत्व में कुछ ऐतिहासिक निर्णय और कार्य हुए और लगातार जारी है,परंतु दुख यह भी है कि भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य, शिक्षा, मिलावट खोरी,बलात्कार, बच्चा_चोरी, कालाबाजारी,मानव_तस्करी नकली सामान जैसी समस्या आज भी सरेआम नाच रही है और इसका पूरा श्रेय आपके निकम्मे नेताओं और अधिकारियों को जाता है। आपके भ्रष्ट निकम्मे नेताओं और अधिकारियों के कारण ये समस्याएं 56 इंच का सीना चौड़ा कर आम जनता को मुंह चिढ़ा रही हैं।
मोदी जी आप तो ठीक से काम कर रहे हो लेकिन आपके यह जिम्मेदार नेता और अधिकारी आखिरकार क्या गुल खिला रहे है???

ये लोग क्या कर रहे हैं??
हालाकि आपको सब जानकारी है…!
एक राजा(नेता) को राज ऋषि का जीवन जीना पड़ता है। तभी वह न्याय कर पाता है।
मोदी जी सिर्फ राजा के ईमानदार होने से राज्य नहीं चलता, उसके मंत्री और साथी भी ईमानदार और समझदार होने चाहिए,जबकि आपके अधिकतर नेता व अधिकारी निकम्मे और भ्रष्ट है तथा देश और समाज को लगातार यह दीमक #खोखला कर रहे हैं, भारत के भविष्य को भ्रष्ट व निकम्मे बर्बाद कर रहे हैं साथ ही आने वाली पीढ़ियों के हक और अधिकार भी छीन रहे हैं।
अगर वाकई में कुछ करना है और बदलाव लाना है तो इन भ्रष्ट निकम्मे, चापलूस नेताओं और अफसरों को हटाएं,कुछ प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर के तमाम निकम्मे भ्रष्ट नेता रूपी इन दीमको को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाईए।
अन्यथा ये निकम्मे नेता अधिकारी सरकार की सफल नीतियों और योजनाओं की बैंड बजाते ही रहेंगे,घटिया सलाह देकर और घटिया योजनाएं बनाकर यह लोग भारत को खोखला कर रहे हैं आपको जो घटिया सलाह दी गई और आपकी सरकार के घटिया निर्णय के कारण निश्चित तौर पर आज पार्टी के वार्ड अध्यक्ष से लेकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मंत्री, विधायक, सांसद यहां तक कि स्वयं आपको भी जनता ने दिल से कोसा है, दुर्भाग्य लेकिन सच है मोदी जी…! चुनाव आयोग से लेकर के तमाम एजेंसियों में अच्छे प्रतिभावान ईमानदार लोग बैठाइए,
साथ ही अच्छी छवि वाले योग्य प्रतिभावान युवाओं को सत्ता से लेकर के संगठन में उचित स्थान दीजिए, उन्हें सलाहकार बनाइए, विषय के विशेषज्ञों को अपने अपने विषय की कमान सौंपीये,अन्यथा भारत ही बैठ जाएगा….!
चुनाव आएंगे, चुनाव जाएंगे परंतु यह देश रहना चाहिए,
जनता जब #जिंदा रहेगी तो चुनाव भी हो जाएंगे और सत्ता भी मिल जाएगी..!
वरना इन सभी के भ्रष्टाचार और कुकर्मों के कारण आप की छवि पर भी उंगली उठेगी ही।
मै तो एक सामान्य इंसान हूं आप तो सब कुछ जानते हैं फिर भी आप से उम्मीद है कि अब बहुत हो चुका है… देश की जनता को अब भी आपसे उम्मीदें हैं,धरातल पर कुछ नहीं बदला है, कठोर निर्णय लीजिए वरना आज 2021 है जल्दी ही 2024 आ जाएगा और आपको भी 10 वर्ष सत्ता में हो जाएंगे और दस वर्ष बहुत होते है मोदी जी..!

ये लेखक के व्यक्तिगत विचार है , Facebook की वाल से

भगवान सिंह,भोपाल(म.प्र.)
जयहिंद

Shares