कुल्लू में देवता कार्तिकेय स्वामी मंदिर के कपाट खुले, पहले दिन सांसद कंगना रणौत ने टेका माथा 

कुल्लू में देवता कार्तिकेय स्वामी मंदिर के कपाट खुले, पहले दिन सांसद कंगना रणौत ने टेका माथा

देव सेनापति देवता कार्तिकेय स्वामी के सिमसा स्थित मंदिर के कपाट खुल गए हैं। माघ संक्रांति पर मंदिर के कपाट बंद हुए थे। अब मंदिर के कपाट खुलते ही मंडी की सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रणौत भी दर्शन करने मंदिर पहुंचीं। मंदिर के समीप ही कंगना का निवास है। माघ संक्रांति को देवता कार्तिक स्वामी के मंदिर के कपाट बंद हो गए थे। मान्यता है कि इस अवधि में देवता स्वर्ग प्रवास पर रहते हैं। अब फागुन संक्रांति पर मंदिर के कपाट फिर खुल गए। देव परंपरा के अनुसार फागली उत्सव का आयोजन किया। मंदिर के प्रांगण में देव परंपराएं निभाई गईं। देवता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी▪️

Shares