कुदरत का अमेरिका पर कहर , जंगलों में लगी आग

 

कुदरत का अमेरिका पर कहर , जंगलों में लगी आग

हॉलीवुड तक पहुंची , दुनियां का बादशाह हिम्मत हारा, अब तक 5 लोगों की मौत, तेज हवाएं सब कुछ तबाह कर रहीं हैं, कमला हैरिस के घर को भी खतरा

 

अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी आग अब और भयानक होती जा रही है। इस आग से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, तो कई उड़ानें, स्कूल-कालेज, बैंक भी इसकी चपेट में आ गए हैं । इसी बीच, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैलिफोर्निया में एक बड़ी आपदा की घोषणा की, क्योंकि सप्ताह की शुरुआत से राज्य में बड़ी आग लगी हुई है। उधर, लॉस एंजल्स के जंगलों में लगी आग ने रिहायशी इलाकों को भी जद में ले लिया है। इस आग से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इस आग से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, लगभग एक लाख लोगों को घर छोडऩा पड़ा है, तो कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है, जबकि आने वाले खतरों को देखते हुए 50 हजार लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए हैं। वहीं जंगलों में लगी आग हॉलीवुड तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से तीन दिन में अब तक 16,000 एकड़ से ज्यादा जमीन चपेट में आई है, जिससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है।

 

 

: आग से करीब 1900 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। आग से लॉस एंजल्स शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जल गए हैं। पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर खाक हो गए हैं। कई सेलिब्रिटीज को घर छोडक़र जाना पड़ा है। आग जिस तरह फैल रही है, उसमें बीच हॉलीवुड हिल्स पर अमरीकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा मंडरा रहा है। कैलिफोर्निया में फैली भीषण आग के चलते अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के आखिरी विदेश दौरे को अचानक रद्द कर दिया है। बाइडेन को रोम और वेटिकन के लिए रवाना होना था, जहां उनकी मुलाकात पोप फ्रांसिस और इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला के साथ-साथ प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी होनी थी। राष्ट्रपति ने फैसला किया कि वह वाशिंगटन में ही रहकर इस संकट पर नजर रखेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।
आग की वजह से लॉस एंजल्स के ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। कैलिफोर्निया में हेलिकाप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तेज हवाओं और उनके दिशा बदलने की वजह से आग अलग-अलग जगहों पर फैल रही है। लगभग 400 फायर फाइटर्स को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है।▪️

Shares