कीर्तिमानों के शहर इंदौर में बना 129 घण्टे अनवरत गायन का विश्व कीर्तिमान

*कीर्तिमानों के शहर इंदौर में बना 129 घण्टे अनवरत गायन का विश्व कीर्तिमान*

 

*इंदौर।* नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए केकेसी क्लब एवं संगीत सेवा सहारा के संयुक्त तत्वावधान मे इंदौर के अभिनव कला समाज सभागार मे 124 घण्टे सतत गायन के कार्यक्रम का शुभारम्भ म.प्र. के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 24 दिसंबर को किया और समापन 29 दिसंबर को विश्व प्रसिद्ध प्ले बेक गायक मोहम्मद रफी के सुपुत्र शाहिद रफी ने किया. इस आयोजन मे इंदौर सहित अन्य प्रदेशों से भी गायक कलाकार इंदौर आए एवं कुछ अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से भी शामिल हुए. इस दौरान अतिथियों ने कहा कि इंदौर महान गायकों की जन्म और कर्म स्थली रहा है। 129 घण्टे मे कुल 530 कलाकार शामिल हुए और लगभग 2000 गीत कराओके ट्रैक पर सुनाए गए, प्रसन्नता की बात है की इंदौर ने 129 घण्टे का विश्व कीर्तिमान बनाया.

 

संस्थान के अध्यक्ष दीपक पाठक एवं संरक्षक रेखा रावल ने बताया कि समारोह में 4 वर्ष की उम्र से लेकर 84 वर्ष की उम्र के 530 नए एवं स्थापित गायक कलाकारों ने अपनी पसंद के गीत कराओके ट्रैक पर गाए। गायन के क्षेत्र मे नए-नए कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाने हेतु केकेसी क्लब एवं संगीत सेवा सहारा हमेशा प्रयासरत रहता है। इस आयोजन को संगीत सेवा सहारा और केकेसी क्लब के फेसबुक से ऑनलाईन प्रसारित किया गया। दुनियाभर से आनलाईन लिंक के माध्यम से इस आयोजन मे गायक एवं दर्शक जुड़ते गए और लाखों लोगों ने आयोजन को देखा और सराहा, आयोजन के दौरान आने वाले अतिथियों का स्वागत विनय जैन, मनीष पगारे, अजय डाबी, दीपक शर्मा, लक्ष्मी शर्मा एवं ओमप्रकाश भारती, राधाकिशन कदम ने किया। आयोजन मे मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पूरे समय तक अखंड ज्योत भी जलाई गई थी. अंत मे आभार कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जी पगारे ने माना

Shares