किसानों ने अब बंद किया मानावाला टोल प्लाजा

 

 

किसानों ने मानावाला टोल प्लाजा बंद कर दिया है. इस कार्रवाई पर कांग्रेस जमकर हमला बोल रही है. किसानों ने मानावाला टोल प्लाजा बंद करने के बाद कहा कि ये तभी खुलेगा जब उनके नेताओं को रिहा किया जाएगा. इसके साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि चाहे कितनी भी जोर जबरदस्ती कर लो ये टोल तभी खुलेगा जब उनके नेता रिहा हो जाएंगे. किसान नेताओं ने प्रदेश की AAP सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की वोट से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी. अब किसानों की ही वोट से आम आदमी पार्टी की सरकार गिरेगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों को कोई तंगी परेशानी नहीं आने देगे. हम एक तरफ बैठ कर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं, एक तरफ का रास्ता खुला हुआ है. हमारे किसान बिल्कुल शांत में ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों की ओर से हुल्लड़बाजी की जा रही है▪️

Shares