भोपाल । मिसरोद थाना इलाके में एक व्यापारी ने किसानों से गेहूं खरीदा और बिना भुगतान किए लापता हो गया। पहली शिकायत में 25 लाख के गबन की बात सामने आई है। पुलिस का अनुमान है कि व्यापारी कई किसानों के साथ धोखाधड़ी करके फरार हुआ है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मिसरोद थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने बताया कि नरेला हनुमंत, मिसरोद के रहने वाले सुनील तिवारी किसानी करते हैं। एक जुलाई को सुनील व अन्य किसानों ने थाने आकर अनाज व्यापारी रोहित नरवरिया के खिलाफ 25 लाख 36 हजार 42 रुपए के गबन करने की शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच करने के बाद रोहित के खिलाफ धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने की एफआईआर दर्ज की गई है। किसानों का कहना है कि अप्रैल में रोहित ने उनसे गेहूं की खरीदी की थी। किसानों से गेहूं का सौदा करके भुगतान बाद में करने की बात कही थी। उसकी बात पर किसानों ने भरोसा कर लिया था। गेहूं खरीदने के बाद रोहित पहले तो भुगतान को लेकर टालमटोल करता रहा। इसके बाद वह अचानक गायब हो गया। जब डेढ़ माह तक रोहित के बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके बाद किसान थाने पहुंचे। प्रारंभिक जांच में अन्य थाने में भी 28-30 लोगों द्वारा आरोपी रोहित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात सामने आ रही है। फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।