किसको फायदा पहुंचाने के लिए देवास के ब्रिज में परिवर्तन किया जा रहा –  सज्जन सिंह वर्मा

 

देवास में कृषि उपज मंडी क्षेत्र में बनाए जा रहे नए ओवर ब्रिज की डिजाइन में परिवर्तन करने की जानकारी पर पूर्व कैबिनेट मंत्री  सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार  की मंशा पर सवाल उठाए हैंइस संदर्भ में  वर्मा ने लोक निर्माण मंत्री तथा प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इसके डिजाइन से छेड़छाड़ करने को लेकर आपत्ति जताई है।  वर्मा ने कहा कि देवास की जनता के हित में उनकी मांगों के अनुरूप इस ओवरब्रिज को कमलनाथ सरकार ने मंजूरी दी तथा इसके कार्य के टेंडर जारी किए। इसकी डिजाइन भी जनता की मांग के अनुरूप तथा उन को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार की गई थी और उसी अनुरूप ब्रिज तैयार किया जाना था। जिसके तकनीकी प्रस्ताव पर तत्कालीन अधिकारी गणों में दिनांक 17 जून 2019 को स्थल का निरीक्षण कर सभी तकनीकी पहलुओं पर विचार विमर्श कर इसे अनुमोदित किया था। लेकिन सरकार बदलते ही कुछ नेताओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तथा उनके स्वार्थ के कारण इसकी डिजाइन में परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है जो जनता के हित में नहीं होगा।

  वर्मा ने कहा कि लगता है माफिया राज हावी दिख रहा शिवराज सरकार पर। देवास में जनता के फायदे के लिए बन रहे ब्रिज में कुछ नेता अपने स्वार्थ के लिए डिजाइन में परिवर्तन करा रहे! यदि ऐसे ही चलता रहा तो जनता का भला कैसे होगा??

Shares