कितना पुराना है चांद?

कितना पुराना है चांद?

नई रिसर्च ने बताई चंदा मामा की सही उम्र ‼️

चंद्रमा की उम्र को लेकर वैज्ञानिकों में लंबे समय से बहस चल रही है, लेकिन हाल ही में ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन ने इस बहस को एक नई दिशा दी है. इस रिसर्च से पता चला कि चंद्रमा 4.51 अरब साल पहले बना था. वहीं इससे पहले जो स्टडी की गई थी, उसके मुताबिक माना जाता था कि चांद 4.35 अरब साल से लगभग 100 मिलियन साल पुराना है. इस नई रिसर्च से न केवल चंद्रमा का इतिहास बदलेगा, बल्कि सोलर सिस्टम के शुरुआती दिनों की भी अहम जानकारी मिल पाएगी. रिसर्चर्स का मानना है कि चंद्रमा के निर्माण की उम्र के निर्धारण में ‘री-मेल्टिंग’ प्रक्रिया ने अहम भूमिका निभाई. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फ्रांसिस निमो और उनकी टीम ने पाया कि पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल ने चंद्रमा की चट्टानों में बड़े बदलाव किए, जिससे उनका ‘भूवैज्ञानिक घड़ी’ का समय प्रभावित हुआ. यह तब हुआ जब पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण ने चंद्रमा के अंदरूनी हिस्से को गर्म किया और चट्टानों को दोबारा पिघलाया. अब तक वैज्ञानिक मानते थे कि चंद्रमा का निर्माण 4.35 अरब साल पहले एक विशाल टक्कर के परिणामस्वरूप हुआ था. इसे ‘जायंट इम्पैक्ट हाइपोथेसिस’ के नाम से जाना जाता है. इसके अनुसार, पृथ्वी और एक मंगल के आकार की वस्तु के टकराव से निकले मलबे ने चंद्रमा का निर्माण किया▪️

 

Shares